संभल में पुलिस हिरासत के बाद युवक की मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप
उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस चौकी ले जाने के बाद 35 साल के इरफान की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है, लेकिन मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उसे पीटा, जिससे उसकी जान गई।
क्या हुआ?
खग्गूसराय इलाके के रईसाट्टी पुलिस चौकी के चार पुलिसकर्मी इरफान को एक शिकायत के सिलसिले में पूछताछ के लिए घर से ले गए। परिजनों ने बताया कि इरफान बीमार था और दवा लेने की जरूरत थी, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी।
इरफान की पत्नी का कहना है, "पुलिस वाले मेरे बीमार पति को जबरदस्ती ले गए। हमने उनसे दवा लेने देने की गुजारिश की, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। चौकी में उसे पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अगर उसे दवा लेने दी होती, तो शायद उसकी जान बच जाती।"
पुलिस का पक्ष
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि इरफान को चौकी लाने पर उसने दवा खाई और अचानक गिर पड़ा। परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इरफान पहले से हार्ट पेशेंट था और हार्ट अटैक उसकी मौत का कारण हो सकता है।
क्यों हुई पूछताछ?
पुलिस के मुताबिक, इरफान की एक चाची ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने उनसे पैसे उधार लिए थे, जो वह चुका नहीं रहा था। पुलिस इसी मामले में पूछताछ के लिए उसे चौकी लाई थी।
इलाके में तनाव
इरफान की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने चौकी में हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मी मौके से भाग गए। फिलहाल शांति बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जांच जारी है
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह साफ होगी।